कुछ महीनों से डिप्रेशन में चल रहे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम थनरा में एक किसान ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खेत पर लगे एक पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटकर आत्मा हत्या कर ली।
थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि भागीरथ उर्फ भूरा पुत्र फुददू पाल उम्र 32 साल निवासी थनरा रविवार सोमवार की दरमियानी रात में अपने खेत पर एक पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बताया गया है कि किसान कुछ महीनों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार था कुछ दिनों पहले किसान घर से लापता हो गया था। लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की चार बेटियां है। परिजनों की माने तो घर में मृतक ने अपनी परेशानी को नहीं बताया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।