पत्रकार राहुल जैन रूद्र की नानी का निधन,शोक संवेदना

शिवपुरी। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है पत्रकार साथी राहुल जैन रूद्र की नानी एवं कल्याण जैन, पवन जैन, विनोद जैन, झिरी वालो की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली देवी जैन का निधन आज दोपहर 4ः 30 बजे हो गया हैं जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास कृष्ण पुरम कॉलोनी से मुक्तिधाम के लिए रात्रि 08ः 30 बजे प्रस्थान करेगी।


शोकाकुल परिवार
विनोद कुमार जैन, कल्याण जैन, पवन कुमार जैनसमस्त शोकाकुल परिवार झिरी वाले

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *