माता-पिता से मुंहबाद हो गया,16 साल की नाबालिग घर से भागकर फूफा के यहां जा पहुंची, परिजनों ने प्रेमी पर संदेह जताया

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से आ रही है। जहां एक 16 साल की नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थिति मे घर से गायब हो गई थी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना मायापुर में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा तत्काल किशोरी की पतारसी के आदेश दिए। इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना मायापुर द्वारा घर से बिना बताये कहीं चले जाने पर नाबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर दस्तयाव किया है ।

इस मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर संदेह जाहिर किया था। परंतूु तभी पुलिस को सूचना मिली कि उक्त नाबालिग किशोरी अपने फूफाजी के यहां ग्राम भूराखेडा राजापुर चली गई थी। जहां से किशोरी को दस्तयाब कर उसके बयान दर्ज किए तो किशोरी ने बताया कि उसकी माता पिता से कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते वह नाराज होकर घर से भाग गई थी।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक पूनम सबिता, चन्द्रभान सिंह भदौरिया, दीवान सिंह, बृजेश, योगेन्द्र,सर्वेश, मनीष, विक्रान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *