पिछोर विधानसभा में विकास अजन्मा है जनता 30 बर्षो का हिसाब मांग रही हैः पंजाब सिंह

खनियांधाना। मध्यप्रदेश की पिछोर विधानसभा मे विकाश अजन्मा सा लगता हैं यहां के युवाओ के लिये न तो रोजगार के साधन के तौर पर कोई विकल्प समझ मे आता हैं न बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के नाम पर कोर्द व्यवस्था बैंकिग के नाम पर र्सिफ एक स्टैट बैंक, न रेलमार्ग आखिर इस क्षेत्र की जनता का क्या कसूर हैं जो प्रदेश की सत्ताधारी सरकारे मुंह मोडे रहती हैं यह बात को युवाओ को समझना होगा उक्त उदगार प्रेस वार्ता के माध्यम से एक दिवसीय खनियांधाना प्रवास पर पधारे पंजााब सिंह यादव ने पत्रकारो के समक्ष व्यक्त किये ।
पंजाब सिंह ने बताया कि खनियांधाना क्रांतिकारी महाराजा खलक सिंह जूदेव व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मभूमि हैं जिला मुख्यालय से 110 किमी की दूरी पर स्थित है अपनी अलोकिक भेागोलिक स्थिती और चारो ओर से पर्यटन के क्षेत्रो को संजोय स्वतंत्र स्टैट रही खनियांधाना को उसकी वास्तविक पहचान दिलाने के लिये यह नितांत आवश्यक हैं कि यहां के जनप्रतिनिधिगण जो कि यहां की जनता से वोट लेने के बाद उनके हितो को भूल जाते हैं।
सरकार से इसे जिला बनाने की मांग रखना चाहिऐ ताकि इस क्षेत्र को पिछडेपन के अभिषाप से मुक्ति मिल सके । मे स्वयं भी युवाओ को जाग्रत करने के लिये इस क्षेत्र मे लोगो से निरन्तर संपर्क करता रहता हू ओर इस क्षेत्र के लोगो का प्यार मुझे मिल रहा हैं मे स्वयं विधानसभा चुनाव मे उस दल के प्रत्याषी के पक्ष मे कार्य करूगा जो कि खनियांधाना को जिला बनाने की मांग उचित पटल पर पहुचाऐगे ।
पद नही भावना और विचारधारा महत्वपूर्ण, पंजाब सिंह यादव ने बताया क अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पास कोई पद नही था भगत सिंह के पास कोई पद नही था लेकिन उन्होने देष के लिये जो कर दिया वे बडे बडे पदधारी नही कर पाऐ । मे तो अलख जगाने का कार्य कर रहा हू युवाजन जाग्रत होकर राजनीतिक सामाजिक प्रतिस्पर्धा को पार कर क्षेत्र के विकाश के भागीदार बने
जिनकी कर्मस्थली वे ही अज्ञातवास मे,. आपके नगर के तालाब की दुदर्षा और चंदषेखर आजाद के नाम पर कोई स्थान विकसित नही यह इस क्षेत्र के पिछडेपन का सबूत है आखिर विकाष क्यो नही न एसबीआई के अलावा कोई राष्टीक्रत बैंक, न बेहतर स्वास्थ्य सुविघा,न रेलमार्ग हैं, अमर शहीद चंदशेखर आजाद की कर्मस्थली सीतापाठा, र्तीथ क्षेत्र पनरियानाथ, गौमुखनाथ को त्रिवेणी र्तीथ के रूप् मे विकसित करे । जनता को चाहिऐ कि अब चुनाव नजदीक हैं जो वोट मांगने आऐ चाहे वह किसी भी दल के हो उनसे पूछे कि हमारा क्या कसूर हैं कि हम विकाष से अछूते हैं।
यहां भाजपा काग्रेस को जिताती हैंरू. वही पंजाब सिंह यादव ने कहा िकइस क्षेत्र कि बिडम्बना यह हैं कि यहा। भाजपा काग्रेस को जिताती हैं भाजपा नही चाहती कि यहॉ काग्रेस विधायक हारे इसलिये यहां सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता असहाय रहते हैं और शासन किसी का और हुकूमत किसी की स्थिती बनी हुई हैं उच्च स्तर से भाजपा ने यहंा के विधायक को वॉकओवर दे रखा हैं