शहर में नो एन्ट्री में फर्राटें भर रहे 10 ट्रकों को रणवीर ने पकडा ,चालनी कार्यवाही के बाद छोडा

शिवपुरी। शहर में सुबह सात बजे से रात्रि दस बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर यातायात पुलिस ने रोक लगाकर रखी है। इसके बावजूद लगातार भारी वाहनों का प्रवेश नो एंट्री के समय जारी था। आज यातायात पुलिस ने ऐसे दस भारी वाहनों को पकड़ा है जो नो एंट्री के समय में शहर की सीमा में प्रवेश किए थे।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शहर में प्रवेश के लिए गुना वायपासए ग्वालियर वायपास और पोहरी रोड़ तीन मुख्य मार्ग है इस मार्ग से भारी वाहन प्रवेश न करें इसके लिए हर रोज यातायात पुलिस की तैनाती की जाती है। लेकिन इसके बावजूद फतेहपुर आईटीआईए करौंदी समवेलए दो बत्ती क्षेत्र से भी भारी वाहन नो एंट्री के समय शहर की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं इन मार्गों पर फिलहाल यातायात पुलिस की तैनाती नहीं की गई है।

आज यातायात पुलिस ने 10 ट्रक आईटीआई, झांसी तिराहा रोड, फतेहपुर रोड, दो बत्ती विष्णु मंदिर रोड से पकड़े हैं। यह वही पॉइंट है जहां ट्रैफिक पुलिस के पॉइंट नहीं लगते हैं इसी का फायदा उठाकर यह ट्रक यहां से प्रवेश करते हैं। इन सभी ट्रकों पर पांच पांच हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि नगर पालिका प्रबंधन से गुना बाइपास एवं ग्वालियर बाइपास पर हाइट लिमिट पोल जल्द से जल्द लगाने की बात हुई है जिससे रात्रि दस बजे के बाद भी शहर में कोई भारी वाहन प्रवेश ना कर सके।

बता दें लगातार नो एंट्री के समय भारी वाहनों का शहर में प्रवेश जारी है अब तक कई हादसे भी नो एंट्री में घुसे भारी वाहनों की वजह से हुए हैं। आगामी समय में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस प्रयासरत है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *