मंत्री सुरेश राठखेडा के भाई रामदयाल का AUDIO बायरलः RAPE पीडिता के पति को जमकर गालियों के साथ BSP को भी गालीं दे रहे है,पीडित के पिता पर ट्रेक्टर चढाने का भी जिक्र

शिवपुरी। जब से राठखेडा गांव में गांव के एक युवक पर जब से रेप का मामला प्रकाश में आया है तब से पोहरी विधानसभा में हडकंप मचा हुआ है। पहले पीडित दलित परिवार ने मंत्री राठखेडा पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था और अब इस मामले का एक आॅडियों बायरल हो रहा है। इस आॅडियो को लेकर दाबा किया जा रहा है कि यह आॅडियों सुरेश धाकड राठखेडा के बडे भाई रामदयाल धाकड का है जो वर्तमान में ग्राम पंचायत बैसी से सरपंच है।
बायरल आॅडियों में रेप पीडिता के पति और राठखेडा के भाई रामदयाल धाकड के बीच बार्तालाप हो रहा है। जिसमें दोनों के बीच 15 मिनिट 49 सेकेन्ड तक बातचीत होती है। इस आडियो मे पहले तो पैसो के लेन देन की बातचीत की जा रही हैं, उसके बाद रामदयाल धाकड के भाई कह रहे है, तू हमारा आदमी नहीं होता तो पुलिस मे नही जाता, एफआईआर दर्ज नहीं कराता। इस दौरान रामदयाल धाकड यह धमकी देते है कि अब तू गांव में घुसकर दिखा और साथ ही उसे जातिसूचक गालिया देते हुए सुनाई दे रहे है। इस बातचीत के दौरान पीडित युवक कहता है कि मेरे पिता को ट्ैक्टर से कुचलकर मारने की भी बातचीत होती है। इस दौरान वह बीएसपी सहित अन्य ठेकेदारों को भी गालीगलौच करते हुए सुनाई दे रहे है।
इसके साथ ही पीडित युवक जब कहता है कि में पैसे नहीं दे पा रहा हूं आपको जो उसे मार देना तो वह यह कहते सुनाई दे रहे है कि तुझे क्या मारूंगा मारना होगा तो किसी ठाकुर को मारूंगा। आज जब मीडिया ने इस आॅडियों के संबंध में भीम आर्मी से बातचीत की तो उसमें भीम आर्मी ने पीडित परिवार के डरे होने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा संघठन पीडित परिवार के मिलेगा और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेगा। हांलाकि स्वतंत्र शिवपुरी इस वायरल आॅडियों की पुष्ठि नहीं करता।