मोड पर अचानक मोडते समय टैक्टर के दो टुकडे हो गए,चाचा और दो भतीजे घायल

शिवपुरी। खबर जिले के बम्हारी थाना क्षेत्र के बम्हारी गांव से आ रही है। जहां एक मोड पर ट्ैक्टर को मोडते समय टैक्टर के बीच से दो टुकडे हो गए। और टैक्टर पलटकर भतीजों पर पलट गया। जिससे तीन लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार महिप पुत्र हरिकिशन गुर्जर उम्र 30 साल अपने ट्रेक्टर से गांव में जा रहा था। तभी मोड पर टैक्टर का संतुलन खो गया और टैक्टर के दो टुकडे हो गए। तभी सामने से भतीजे सोनू पुत्र भगवान सिंह गुर्जर उम्र 25 साल और सतेन्द्र पुत्र लाल सिंह गुर्जर उम्र 20 साल आ रहे थे जो टैक्टर की चपेट में आ गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां तीनों ने घर का मामला होने के चलते पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *