अंधे कत्ल का पर्दाफाशः अवैध संबंधों के चलते पत्नि ने ही अपने प्रेमी को बुलाकर अपने पति की हत्या करा दी थी

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए पत्नि सहित तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम महज 24 घंटे में दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 30 मार्च को महेश लोधी पुत्र रामदास लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बम्हारी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि उसके बहनोइ रामकिशोरलोर्धी निवासी ग्राम बुढपुरा थाना बबीना यूपी घर पर आए थे।
तभी पूरा परिवार पड़ोस मे भजनो में चला गया था। जहां हमारी बहिन रेखा लोधी भी भजनो में हमारे साथ गई थी घर पर बहनोई अकेले थे । मेरी बहन ने भजनो में मुझे बताया कि मेरे बहनोई को कोई घर पर घेरे हुये है फिर हम सभी भाई बहिन साथ घर पर आये और देखा कि बहनोई घर के आंगन में टपरिया के आगे खून से लथपथ पडे थे उनके गले में गहरा घाव होकर चोट है दाहिनी आंख के पास व पीठ में चोटें है मुंह के दांत टूटे हुये खून मे लथपथ मृत अवस्था में जमीन पर पडे थे उनकी मोटर साईकिल पास में पडी थी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बहनोई की चोटें पहुचाकर हत्या कर दी है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल थाना प्रभारी को मामले की गंभीरता से जांच करने की कहा। जहां पुलिस ने जब पूछताछ की तो सामने आया कि बम्हारी निवासी रेखा लोधी का विवाह उप्र के ग्राम बुढ़पुरा निवासी डीजे व टेंट व्यवसाय करने वाले रामकिशोर लोधी उम्र 30 साल से हुआ था। रेखा लोधी के संबंध पूर्व से ही उम्र के ही किल्चवारा निवासी अजय लोधी से थे। ऐसे में दोनों रामकिशोर जब रात को अपने काम पर जाता था तो उसकी गैरहाजिरी में मिलते रहते थे।
इसी क्रम में कुछ माह पहले जब रामकिशोर किसी साइट पर गया था तो अजय अपनी प्रेमिका रेखा से मिलने के लिए आया । तत्समय उसके किसी स्वजन ने अजय को घर से निकलते हुए देख लियाए बताया जा रहा है कि इसके बाद घर में जब कहासुनी और पूछताछ हुई तो रेखा अपने मायके आ गई।
पिछले कई महीनों से रेखा मायके में ही रह रही थी। इस दौरान रेखा अपने प्रेमी अजय से फोन पर बात करती रहती थी। मायके में रहते हुए रेखा ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रच लिया। बुधवार को जब रेखा का पूरा परिवार गांव में आयोजित एक कथा और भजन कार्यक्रम में जा रहा था तभी रेखा ने षड्यंत्र पूर्वक अपने पति रामकिशोर को फोन किया तथा कहा कि आप मुझे लेने बम्हारी आ जाओ।
वहीं दूसरी और रेखा ने प्रेमी अजय को भी फोन कर दिया कि रामकिशोर उसे लेने आ रहा है तुम रास्ते में ही उसकी हत्या कर दो। जब रामकिशोर अपनी पत्नी को लेने मायके आ रहा था तो रास्ते में अजय ने उसका पीछा किया, लेकिन वह उसे मार नहीं पाए और रामकिशोर अपनी ससुराल पहुंच गया। ससुराल में उसे कोई नहीं मिला तो उसने पत्नी को फोन लगाया, पत्नी ने उसे बताया कि वह तो कथा कार्यक्रम में आए हैं। रेखा ने रामकिशोर को भी वहीं बुलाया, जैसे ही रामकिशोर जाने के लिए निकला तो अजय ने अपने साथी मोहरसिंह लोधी निवासी बम्हारी के साथ मिलकर उसकी पीट.पीट कर हत्या कर दी।
उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक रामराजा तिवारी थाना प्रभारी दिनारा ए सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया,विनोद गौतम, , सतीश जयंत, योगेन्द्र सिंह राणा,हरवीर सिंह,रवि मांझी,सेवाराम पाण्डेय, दीपक उपाध्याय,प्रहलाद यादव,काले खान, विजय मीणा, अंकित सिंह, मनोज यादव, सोनू साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, पीकेश कुमार ,रामवीर सिंह, विकास दुबे ,अमित यादव,मनीष गोस्वामी,सैनिक धर्मपाल, हरीराम की सराहनीय भूमिका रही ।