खनियाधाना पुलिस की बडी कार्यवाहीः एक लाख रूपए का दो किलों गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस की अबैध मादक पदार्थों पर बड़ी कार्यवाही। थाना खनियाधाना पुलिस ने पकडा 02 किलो सूखा गांजा कीमती एक लाख रूपये को पकडा है। इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस डी ओ पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में आज दोपहर थाना खनियाधाना पुलिस को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंगू पुत्र नन्नू केवट निवासी ग्राम सिलपुरा नई बगिया का अपने दरबाजे पर बैठकर अबैध रुप से लोगों को गांजा विक्री कर रहा है।
उक्त सूचना पर से मय फोर्स मय वाहन के मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा तो एक व्यक्ति दरबाजे के पास से पुलिस को देखकर हाथ मे थैला लेकर भागने का प्रयास किया जिससे हमराह फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गंगू पुत्र नन्नू केवट निवासी ग्राम सिलपुरा नई बगिया का होना बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे मे रखे थैले के अंदर की पालीथिन के अंदर सूखा हरे रंग का गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला जिसे तौलकर देखा तो 2 किलो ग्राम गांजा कुल कीमती 100000 रुपये अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा जप्त कर लिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, रंगलाल मेर, प्रकाश सिंह कोर, अनूप, जयवीर, बच्चीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।