पान की पीक थूंककर फलदान में लेकर जा रहे 2 लाख से भरा बैग चुरा ले गया चोर,CCTV में कैद

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में चोरी करने का अनोखा मामला सामने आया है। एक चोर पीड़ित की शर्ट पर पान की पीक थूककर नोटों से भरा बैग चुराकर भाग खड़ा हुआ। बदरवास थाना पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोर की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिछोर तहसील के ग्राम तेरही के रहने वाले साहब पूरी बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम गुढाल अपनी भतीजी के फलदान देने के लिए बीते रोज कार से आए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे बारई मार्ग पर स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए रुक गया था तभी किसी अज्ञात चोर ने साहब पूरी की शर्ट पर पीछे पान की पीक मार दी। जब साहब पूरी ने पीछे पान की पीक को देखा।

इसी दौरान एक चोर ने साहब पूरी के हाथ से बैग छीना और मौके से फरार हो गया। उसके मुताबिक बैग में 2 लाख रुपए नकदी और दूल्हे को देने वाली अंगूठी रखी हुई थी। साहब पूरी ने इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कमरों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *