फोटो स्टूडियों में हिडन कैमरा का शक,जमकर बबाल,वन विभाग में पदस्थ युवतीयों ने पुलिस बुला ली,कुछ नहीं मिला

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधव चैक चावी घर के बाहर से आ रही है। जहां आज शाम कुछ फोरेस्ट कर्मी महिलाओं ने जमकर बबाल काट दिया। महिलाकर्मीयों ने जबरन हंगामा करते हुए पुलिस को बुला लिया। इस दौरान दुकान संचालक कोई कैमरा नहीं होने की बात कहता रहा। परंतु महिलाओं ने नहीं सुनी। उसके बाद महिलाओं ने पुलिस बुला ली।
जानकारी के अनुसार आज फोरेस्ट की कुछ महिला कर्मी पुराने बस स्टेण्ड के बाहर फोटो निकलवाने आई थी। इस दौरान वह फोटो निकलवा रही थी। तभी उन्हें शक हुआ कि इस फोटो स्टुडियों में हिडन कैमरा लगा हुआ है उन्होंने जमकर हंगामा किया। यहां दुकान का संचालक कोई कैमरा नहीं होने की बात कहता रहा परंतु महिलाकर्मी कुछ भी सुनने तैयार नहीं हुई। उसके बाद हालात यह निर्मित हो गए कि महिलाकर्मीयों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी।
कोतवाली में पदस्थ सब इस्पेक्टर दीपक पलिया मौके पर पहुंचे। जहां दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां पुराने बायर जरूर दिखाई दिए। वहां लगे नए सीसीटीव्ही खंगाले तो वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। उसके बाद महिलाकर्मीयों को यहां से पूरी तरह से संतुष्ट कर यहां से रवाना किया।
इनका कहना है
यहां फोरेस्ट विभाग की कुछ युवतीयां फोटों निकलवाने आई थी। जहां उन्हें पुराना बायर दिखने पर हिडन कैमरा लगा होने का शक हुआ था। जिसके चलते हम वहां पहुचे और पूरी जांच की तो सामने आया कि यहां सीलिंग से पुराना बायर निकल रहा था जिसके चलते उन्हें शक हुआ। पूरे सीसीटीव्ही की रिकोडिंग भी खंगाली परंतु आपत्ति जनक कुछ भी नहीं था और न ही वहां कोई हिडन कैमरा लगा मिला।
दीपक पलिया,उपनिरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी।