बडी खबरः राठखेडा गांव में दलित महिला के साथ RAPE, पुलिस ने छेडछाड का मामला दर्ज कर चलता कर दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर रेप सहित बंदूक की नौक पर धमकाने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। इस दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष ने मंत्री सुरेश धाकड पर दलितों के साथ अत्याचार के आरोप लगाए है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए राठखेडा गांव की महिला ने बताया है कि वह बीते 27 मार्च को माता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। तभी गांव का ही आरोपी देशराज धाकड मिल गया और वह महिला को अपने साथ अपने घर में ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत करने पीडिता थाने पहुंची तो पुलिस ने भी महज छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे चलता कर दिया।
पीडिता ने बताया है कि उसके बाद गांव के ही रामदयाल धाकड ने उसे फांेन लगाकर जबरन राजीनामा करने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालिया दी है। इस मामले को लेकर बीएसपी के जिलाध्यक्ष धनिराम चैधरी भी एसपी कार्यालय पहुंचे है। जहां उन्होंने मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पोहरी क्षेत्र में दलितों के उपर अत्याचार हो रहा है। राजनीतिक दवाब के चलते मंत्री राठखेडा के दबाव के चलते इस मामले में रेप की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया।