विवेकानंद काॅलोनी में चोरों का धावा, कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में चोरी, CCTV की DBR चुरा ले गए चोर

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में चोरों ने कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर चोरी की। चोर यहां से हजारों रुपए नकदी सहित सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को चुराकर अपने साथ ले गए हालांकि गोदाम के ऊपर गोदाम मालिक भी निवास करता है लेकिन गोदाम मालिक को चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कुलदीप शर्मा ने बताया कि रात करीब 3रू00 बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर हमारे कोल्डड्रिंक के गोदाम के मुख्य दरवाजे पर लगे तालों को तोड़कर गोदाम में प्रवेश किए। चोरों ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए।

कुलदीप शर्मा ने बताया कि चोरों ने गोदाम के बाहर लगे 2 कैमरे के केविलों को काट दिया इसके बाद गोदाम के अंदर दो कैमरों को चोरी कर लिया चोर अपने साथ डीवीआर सहित एलईडी को भी ले गए हैं। चोरी की वारदात का पता उन्हें सुबह सात बजे लगा। इसके बाद कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा हूं। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *