होटल में गैर मर्द के साथ रंगरैलियां मना रही थी पत्नि,पति ने रंगे हाथों पकडा, हाईवोल्टेज ड्रामा

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दो दिन से हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां दो दिन से इस मामले का पटाक्षेप पुलिस नहीं कर पा रही है। इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की सहमति का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार कल एक महिला अपने पडौस में रहने बाले एक व्यापारी के साथ किसी होटल में चली गई थी। बताया जा रहा है कि तभी वहां महिला का पति जा पहुंचा। जहां महिला को पति ने पकड लिया। उसके बाद पति ने इस मामले की ​सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति पत्नि सहित महिला को थाने ले आई।

थाने में लगातार दो दिन से दोनों के बीच राजीनामा को लेकर बातचीत चल रही है। परंतु अभी तक इस मामले का पटाक्षेप नहीं हो सकता है। जिसके चलते पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

इनका कहना है
यह मामला दो दिन से चल रहा है,यह मामला पति पत्नि और एक अन्य युवक के बीच है। जिसके चलते अब वह चले गए है वह इस मामले को लेकर फैमली कोर्ट में लगाने की कह रहे है।
अरविंद छारी,थाना प्रभारी फिजीकल

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *