सरकार की योजनाओं पर चर्चा का सशक्त माध्यम है युवा संसद : प्रह्लाद भारती

शिवपुरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरीद्वारा सतनवाडा में आयोजित जिला स्तरीय आसपडौस युवा संसद में बोलते हुये मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री प्रहलाद भारती ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर चर्चा का सशक्त माध्यम है युवा संसद।

इस प्रकार की युवा संसद पर सरकार की योजनाओं पर चर्चा की जावें व सरकार की योजनाओं को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने व इन योजनाओं में आ रही परेशानियोंसे सरकार को अवगत कराने का प्रयास युवा संसदों के माध्यम से किया जाना चाहिये। श्री प्रहलादभारती ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की कई योजनाओं का संचालन कर रही है उन योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये।

जिस प्रकार लोकसभा ,राजसभा एवं विधान सभा में सांसद विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण का प्रयास करते हैं उसी पकार जिले में युवाओं को भी इस प्रकार की संसद के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं व विकास योजनाओ पर चर्चा करना चाहिए।

इस दौरान मुख्य अतिथी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री प्रहलाद भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पंचायत सतनवाडा सरपंच दिनेश चौधरी, विशेष अतिथी ग्राम कांकर सरपंच शिशुपाल धाकड़, प्राचार्य तात्या टोपे स्कूल सतनवाडा प्रमोद चौधरी रफीक मोहम्मद ASI थाना सतनवाडा , डां अभिषेक राजपूत उप स्वास्थ्य केंद्र सतनवाडा डा. बलराम धाकड पशु चिकित्सालय सतनवाडा नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय, अमन चौधरी चन्दनसिंह धाकड आदि ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मालार्पण किया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा भारत सरकार के निदेशानुसार देश के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय आस पडोस युवा संसदों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मण्डलों के पदाधिकारियो को अपने अपने क्षेत्र के विकास की योजनाओं व उन योजनाओं के क्रियान्वन के सम्बन्ध में लोकसभा व विधान सभा की बैठक अनुसार ही पक्ष विपक्ष बनाकर चर्चा की जाती है ।

राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी भी जिले के समस्त विकासखण्डों में इस प्रकार की युवा संसदों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रो में शासन की योजनाओं पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को जिला प्रशासन व उच्च स्तर तक पहूंचाने का प्रयास कर रहा है । प्रमोद चौधरी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को स्वच्छ भारत के निर्माण में भी अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये इसके लिये शासन द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण व स्वच्छता कार्यक्रम में भी अपना योगदान देना चाहिये।

सरपंच दिनेश चौधरी.ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को जागरूक कर उन्हें देश के विकास योजनाओं से जोडने का प्रयास कर रहा है। युवाओं को चाहिये कि वह अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग ग्राम के विकास में लगाये। डां अभिषेक राजपूत ने कहा कि युवा वर्ग को आगे आकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार जन हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहिये।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये अमर युवक मण्डल के अध्यक्ष चन्दन सिह धाकड ने कहा कि खण्ड स्तरीय युवा संसद में उपस्थित 80 युवा प्रतिभागी अपने अपने ग्राम में जाकर इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं व ग्रामीणों को एक़ित्रत कर ग्राम में शासन की योजनाओं पर चर्चा करेंगे व ग्राम की समस्याओं को शासन तक पहूंचाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन मिथुन धाकड ने किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *