चिलावद पहुंचे प्रभारी मंत्री: चंबल नदी में डूबे मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया आज शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां प्रभारी मंत्री ने कोलारस अनुविभाग के चिलावद गांव में पहुंचे इसके साथ ही रिजोदा सहित सिंघाखेड़ी गांव में ओलावृष्टि से हुई बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है।

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने का ऐलान कर दिया है। आज मैं शिवपुरी जिले में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने पहुंचा हूं। कोलारस अनुविभाग के रिजोदा सहित सिंघाखेड़ी गांव में निरीक्षण किया है।

यहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में ओलावृष्टि और वारिश से हुए फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए सर्वे की शुरुआत कर दी गई है सर्वे पूरा होते ही किसानों को फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसानों को 32 हजार रुपए हैक्टर के हिसाब से नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा इसके अतिरिक्त बीमा वाली की फसलों का नुकसान की भरपाई अलग से की जाएगी। सरकार कोशिश कर रही है कि जिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया करा दिया जाए।

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया आज चिलावद गांव भी पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि चिलावद गांव से कुशवाह समाज के एक ही कुटुंब के 17 लोग राजस्थान के करौली कैला माता की पैदल यात्रा पर निकले थे 18 मार्च को टेंटरा थाना क्षेत्र में चंबल नदी को पार करते वक्त कुटुंब के सात लोग बह गए थे इसमें एक 10 साल का मासूम बच्चा भी शामिल था।

चंबल नदी में बहे सभी 7 लोगों के शव मिले थे तभी से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है आज प्रभारी मंत्री ने चिलावद गांव में पहुंचकर परिजनों से भेंट की मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि परिवार सभी सदस्यों को संबल योजना के तहत 4-4 लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा इससे पहले 5-5 हजार रुपए पंचायत की ओर से दिए जा चुके हैं 25-25 हजार रुपए रेड क्रॉस की ओर से दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त मेने भी स्वयं की निधि से 10-10 हजार रुपए भी स्वीकृत किए हैं साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों को आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *