बड़ी खबर: उल्टी के बाद 21 वर्षीय युवक चक्कर खाकर गिरा:डॉ ने मृत घोषित किया

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज एक 21 बर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय लेकर आए जहाँ डॉ ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया है कि युवक को मृत घोषित करने के बाद उसने मुह खोला और आंखे खोली परंतु कोई भी डॉ देखने नही आया।
जानकारी के अनुसार अजय राय पुत्र राजकुमार राय उम्र 21 साल निवासी गिलोन्दरा ( मायापुर ) थाना रन्नौद गुना बायपास स्थित सोम डिस्लेरी की कलारी पर काम करता था आज वह कलारी पर सिर दर्द होने के चलते फतेहपुर गणेश कॉलोनी स्थित अपने कमरे पर गया।
जहाँ युवक को 2 बार उल्टियां हुई और उसके हाथ पैर अकड़ गए। जिसके चलते साथी उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर आए जहाँ डॉ ने युवक की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि मृत घोषित करने के बाद अजय राय ने आँखे खोली और मुंह खोला,उसके बाद वह डॉ के लिए चिल्लाते रहे परंतु कोई भी उसे देखने नही आया और युवक ने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवाया है।