अंडरपास में पानी भरने से नाराज तीन गांव के लोगों ने किया रास्ता बंद – Kolaras News

शिवपुरी। जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत आने वाले डोंडियाई गांव के रेलवे अंडरपास में पानी भरने से लोग परेशान हैं। इससे परेशान होकर तीन गांवों के ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और अपने ट्रैक्टरों को दोनों तरफ अड़ा दिए। इसके बाद ट्रैन रोकने की तैयारी करने लगे। जिसकी भनक लगते ही कोलारस एसडीएम ब्रजबिहारी श्रीवास्तव और एसडीओपी कोलारस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।
कोलारस एसडीएम श्रीवास्तव ने रेलवे अधिकारियों से अंडरपास की समस्या के संबंध में बातचीत की। रेलवे विभाग की तरफ से शुक्रवार की शाम से ही अंडरपास में भरा पानी निकालने की व्यवस्था शुरू करा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे अंडर पास में पानी भरा होने के साथ कुछ जगह गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। बाइक आदि से निकलना तो बहुत मुश्किल है। साथ ही ट्रैक्टर से निकलना भी जोखिम भरा साबित हो सकता है। ग्रामीणों द्वारा रेल गाड़ी रोकने से पहले ही एसडीएम व एसडीएम ने पहुंचकर समझकर रास्ता खुलवाया।