महिला के घर से 80 हजार रूपए की चोरी कर भागे चोर,पुलिस ने महज 12 घंटे में दबौच लिया

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पु.अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया , एसडीओपी महोदय करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे सीहोर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया द्वारा अपने स्टाफ के साथ धारा 457.380 भादवि में चोरी गया 80000 रुपए के सोने चांदी के आभूषणों को शत प्रतिशत बरामद कर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी पत्नी मानसिंह प्रजापति निवासी ग्राम नरौआ द्वारा दो व्यक्तियों द्वारा उनके घर ग्राम नरौआ से सोने चांदी के आभूषण कीमती 80,000 रूपये के चोरी किए जाने की रिपोर्ट की थी। सीहोर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
बीते रोज पुलिस को मुखबिर से मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने बाले आरोपी राहुल आदिवासी , छोटे उर्फ पिल्लू आदिवासी बेचने की फिराक में है। जिसपर से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के आभूषण कीमती 80,000 रूपये के जप्त किये गये । पुलिस द्वारा उक्त चोरी का 12 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश किया जिसमे मुख्य भूमिका थाना प्रभारी सीहोर उनि मुकेश दुबोलिया ,सउनि दिवाकर सिंह , प्रआर सतेंद्र मिश्रा, नरेन्द सिंह पाल , आर.अरूण कुशवाह ,रन्जोर रावत,पवन पुरी,हेमंत की रही