सहाब! मेरा जेठ मुझसे कहता है कि मेरे साथ बिस्तर शेयर कर,जेठानी से शिकायत की तो घर से निकाल दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने अपने ही जेठ पर छेडछाड सहित घर से निकालने और जबरन संबंध बनाने की कोशिश का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए महिला ने बताया है कि उसकी ससुराल सबलगढ थाना क्षेत्र के झुण्डपुरा गांव में है। उसका पति शराबी है और घर में उसके जेठ की चलती है। महिला ने बताया है कि उसका जेठ उसपर गंदी नजरें रखता है। बीते दिनों उसके जेठ ने उससे कहा कि उसके पति को छोड वह उसके साथ बिस्तर शेयर करें। जिसके चलते पीडिता ने इस मामले की शिकायत अपनी जेठानी से की। जिसके चलते जेठानी ने जब पति को डांटा तो आरोपी जेठ ने उसे घर से भगा दिया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से जेठ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।