खेत में पशुओ को रोकने तारफैंसी में डाल दिया था करंट: चपेट में आने से 8 भैसों की मौत,खेत मालिक पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवपुर गांव से आ रही है। जहां आज एक खेत में तारफैंसी में मबेशियों को रोकने के लिए करंट डालने के चलते इस करंट की चपेट में 8 भैसें आ गई। जिससे 8 भैसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पीडित युवक ने पुलिस थाना गोवर्धन में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार देवपुर गांव में बाबूू यादव और सिद्दार्थ यादव ने अपने खेत के चारों और तारफैंसी कर रखी थी। इस तारफैंसी में उन्होंने करंट के तार डाल दिए। आज दोपहर में बारिश हो गई। जिसके चलते इन तारफैंसी के तार में करंट दौडने लगा। तभी वहां चरते चरते मेघसिंह यादव की 8 भैसें जा पहुंची और वह तारफैंसी में दौड रहे करंट की चपेट में आ गई। जिससे 8 भैसों की मौत हो गई। इस हादसे में किसान को लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले में पुलिस ने आरोपी खेत मालिक बाबू यादव और उसके भाई सिद्दार्थ यादव के खिलाफ धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *