मोबाईल मॉनीटरिंग: शिक्षिका का बेतन कटते ही आया हार्ट अटैक ,गंभीर रूप से गुना ICU में भर्ती

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस के शासकीय स्कूल मांगरोल से आ रही है। जहां स्कूल में बेतन कटते ही एक शिक्षिका को हार्डअटैक आ गया। जिससे शिक्षिका को गंभीर हालात में गुना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के साथियों का कहना है कि उक्त पूरी घटना मोबाईल मॉनीटरिंग के चलते हुई है। जिसके चलते शिक्षिका को अनुपस्थिति बताते हुए उसकी वेतन काट दी।
जानकारी के अनुसार मांगरोल के शासकीय शाला में पदस्थ शिक्षिका देवमणि भगत 16 मार्च को अपनी शाला में बच्चों को पढ़ाने पहुची थीं। इसी दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका एक दिन का वेतन विभाग द्वारा काट दिया गया है। इसी बात से शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई। शिक्षिका को पहले बदरवास से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहान से उन्हें गुना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षिका की बेटी का कहना है कि मां की अनुपस्थिति दर्ज कर वेबजह एक दिन का वेतन काट दिया गया है जबकि वह शाला में मौजूद थीं।
यहां बता दे कि शिवपुरी जिले में शासकीय अध्यापक और अध्यापिकाओं की शाला में हाजरी को लेकर अभियान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चलाया जा रहा है। इसके लिए डीईओ ऑफिस से शाला के समय फ़ोन पर शिक्षकों और शिक्षिकाओं को मोजुदगी दर्ज करानी होती है। ऐसे में शाला में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्यवाही की जाती है।
इसी प्रक्रिया के तहत 15 फरवरी को शाला के हेड मास्टर घनश्याम जाटव शाला के काम से कार्यालय गए थे।इसी दौरान डीईओ ऑफिस से फोन आ गया था। इसके बाबजूद डीईओ कार्यालय से फोन करने वाले कर्मचारियों ने स्कूल के सभी शिक्षकों को गैर हाजिर बता दिया था।
हालांकि घनश्याम जाटव इस संबंध में अगले दिन ही उन्होंने वाट्सएप ग्रुप पर अपडेट कर दिया था। लेकिन डीईओ ऑफिस द्वारा सभी का 15 फरवरी का वेतन काट दिया गया। इस बात की भनक जब शिक्षिका को वेतन कटने के पता लगा तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का कहना है कि मेरी जानकारी में ऐसा मामला फिलहाल नहीं आया है। रिकार्ड देखकर ही बताया जाएगा।
वीडियों यहां देखें