वनों के रक्षक डिप्टी रेंजर अवस्थी बने भक्षक: प्लांटेशन में लगाए 50 हजार पेड, धरातल पर 10 हजार भी नहीं

कोलारस। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां वनों की रक्षा की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है उसी विभाग के अधिकारी रक्षक की जगह भक्षक बन गए है। एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज एक पेड लगाकर लोगों को अधिक से अधिक पेड लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। दूसरी और शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को बचाने के लिए यहां टाईगर छोड रहे है। परंतु कोलारस में यह सब उलट हो रहा है। यहां वन विभाग के जिम्मेदार खुलेआम जंगलों को वर्वाद करने पर तुले हुए है।

ऐसा ही मामला आज प्रकाश में कोलारस के सेसई सडक बीट के हीरापुरा से आया है। जहां वन विभाग ने वर्ष 2020 21 में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 50 हजार पौधे रोपे गए थे। जिसमें विभाग द्धारा शीसम के 27172 पौधे,सीताफल के 5000 हजार पौधे,करंज के 6260 पौधे,आंवला के 3407 पौधे,जामुन के 2145 पौधे,नीम के 1870 पौधे,सागौन के 1056 पौधे और काला सिरस के 3090 सहित 50 हजार पौधे यहां रौपे गए थे।

तभी यहां पदस्थ डिप्टी रेंजर राजेन्द्र अवस्थी की मिली भगत से इस पूरे प्लांटेशन को पूरी तरह से खुर्द बुुर्द कर दिया है। हालात यह है कि इस 50 हजार पौधो के प्लांटेशन में से महज अब 10 हजार पौधे ही जिंदा है। यहां कुछ पेडों को काटकर बेच दिया गया है। साथ ही विभाग के जिम्मेदारों को गुमराह करने के लिए इस प्लांटेशन की वाउंड्री को तोड दिया ​है। जिससे यह दिखाया जा सके कि यहां जानवर घुस गए और प्लांटेशन को जानवरों ने खुर्द बुर्द कर दिया है।

ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों द्धारा किया गया काला पीला छुपाने से छुप जाए। बल्कि हालात यह है कि यहां खुलेआम अधिकारीयों की मिली भगत से इसे सुनियोजित तरीके से डिप्टी रेंजर द्धारा अंजाम दिया गया है। यहां विभाग के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी को यहां पेड के डंटल बखूबी वयां कर रहे है। अब देखना यह है कि विभाग की और से इसपर क्या कार्यावाही की जाती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *