फिर बदला मौसम का मिजाज: बैराड,कोलारस,करैरा और नरवर में गिरे ओले,फसले आडी बिछ गई

शिवपुरी। जिले में लगातार मौसम का मिजाज बिगडा हुआ है। लगातार मौसम के मिजाज के चलते बूंदाबांदी के साथ साथ ओलावृष्टि हो रही है। जिसके चलते किसान पूरे तरह से सदमेेंं में आ गया है। सुबह आसमान पर बादल छाए रहे तो दिन में तेज धूप भी निकली थी। शाम होते होते ओलावृष्टि और बूंदाबांदी शुरू हुई, तो किसान चिंतित हो गए। क्योंकि अब गेहूं की फसल कटने लगी है। 15 मिनट गिरे ओलावृष्टि ने फसलें खेतों में आड़ी बिछा दी।
जिले में पल-पल बदल रहे मौसम ने एक बार फिर करवट बदली तथा शाम को आसमान पर छाए बादल पानी व ओलों की शक्ल में बरसने लगे। बादलों को देखकर लग रहा था कि तेज बारिश होगी, लेकिन 15 मिनट हुई ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की फसल तबाह कर दी।
मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से जरूर कुछ राहत मिली, लेकिन उधर अन्नदाता तबाह हो गया है। क्योंकि खेतों में गेहूं कटा रखा है। वो यदि गीला हो गया तो दाना दागदार हो जाने से उसके रेट अच्छे नहीं मिलेंगे। जबकि ओलावृष्टि से खेतों में खड़े गेहूं आड़े हो गए, जिसके चलते गेंहू पतले पड़ने के कारण उपज में कमी आएगी।
यहां बता दे कि जिले के बैराड,कोलारस,करैरा,पिछोर,नरवर और खनियांधाना में ओलाबृष्टि से किसानों की फसले जमींन से मिल गई है। आफत की इस बारिश ने किसानों को खडी फसल पर रूला दिया है। जैसे-तैसे फसलें खेतों में तैयार हुई और कटाई के लिए खड़ी थी तभी प्राकृतिक आपदा टूट पड़ी। बेर से भी बड़े आकार के गिरे ओलों ने आसपास के एक सैकडा से अधिक गांवों में तबाही मचा दी। यहां पर फसलें पूरी तरह चौपट हो गई।