खबर का असर: ताश के पत्तों से हार जीत का दाब लगाने बाला शिक्षक दिनेश ओझा सस्पेंड,पिछोर रहेगा मुख्यालय

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। ताश खेलते हुए एक शिक्षक का वीडियों बायरल होने के चलते अब जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने उक्त शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। हांलाकि यह असर लंबे अंतराल के बाद हुआ है। परंतु इस मामले को सबसे पहले स्वतंत्र शिवपुरी ने उठाया था। उसके बाद इस शिक्षक को बचाने के लिए राजनीति की गई।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक दिनेश ओझा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें शिक्षक दिनेश ओझा ताश खेलते हुए नगर आ रहे थे। यह वीडियों बायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में बीईओ पोहरी मोतीलाल खंगार को जांच सौंपी। जहां जांच के बाद उन्हें प्रभार से हटाकर दूसरे शिक्षक को प्रभार सौंप दिया था।

उसके बाद इस मामले में शिक्षक दिनेश ओझा ने राजनीति की और इसी राजनीति के चलते इस शिक्षक को अभयदान दे रखा था। जिसके चलते इस शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। आज इसी मामले में जब ज्यादा दबाब आया तो जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने शिक्षक दिनेश ओझा को तत्काल प्रभाव से सस्पेड करते हुए उनका मुख्यालय पिछोर रखा है।
वायरल वीडियों यहां देखें