7 साल के मासूम को कोबरा नागिन ने डसा,परिजन झांड फूंक में लगे रहे,बच्चे की सांसे थम गई

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोलपठा चौकी क्षेत्र के जैरावन गांव से आ रही है। जहां एक एक 7 साल के बालक को जहरीली कोबरा नागिन ने काट लिया। इसके बाद परिजन कई घंटों तक बालक की झाड़फूंक कराने में लगे रहे जब जाड़फूंक से बालक को आराम नहीं मिला तब बालक के परिजन उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी बालक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
नरवर के रहने वाले स्नेक कैचर सलमान पठान ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि जैरावन गांव एक सांप ने सात साल के मासूम देवी सिंह पुत्र जसवंत सिंह को काट लिया है। जब में गांव पहुंचा तो पता चला कि बच्चे को शाम 7-8 के बीच सांप ने काटा था। कई घंटों तक मासूम के परिजन झाड़-फूंक कराने में लगे रहे थे करीब 11:00 बजे मासूम को लेकर परिजन नरवर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था परंतु रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया था।
सर्प मित्र सलमान ने बताया कि रात 12 से 1 बजे के बीच सांप का रेस्क्यू कर लिया था। सांप कोबरा नश्ल की नागिन थी। इसमें न्यूरोटोक्सीन नाम का जहर पाया जाता है जो बहुत ही जहरीला होता है। जैरावन गांव में मासूम को सांप के काटने के बाद परिजनों ने लापरवाही बरती, परिजन कई घंटों तक गांव में ही उसकी झाड़-फूंक कराते रहे जबकि परिजनों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बालक को ले जाना चाहिए था जिससे उसकी जान बच सकती थी।