बीडी से भरा लोडिंग कार टायर फटा और लोडिंग पलट गया, सैल्समेन की मौत, ड्रायवर घायल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणनखेडी टोल प्लाजा से आ रही है। जहां एक बीड़ी से भरे पिकअप वाहन के पलट जाने से हादसा घठित हो गया। इस हादसे में सैल्समेन की मौत हुई है साथ ही ड्रायवर को मामूली चोटे आईं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे मक्सी से ग्वालियर की ओर जा रहा पिकअप लोडिंग वाहन पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास फोरलेन हाईवे पर बेकाबू हो कर पलट गया। बताया गया है कि यह हादसा लोडिंग वाहन टायर फटने से हुआ है। इसके बाद वाहन सड़क के बीच बने डिवाइडर को फांदते हुए हाईवे की दूसरी पट्टी पर जाकर पलट गया।

लोडिंग वाहन में सवार दोनों घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर किया गया था। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान जीतू यादव पुत्र मुंशी यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्वालियर ने दम तोड़ दिया। जीतू ग्वालियर की किसी बीड़ी कंपनी की एजेंसी में सेल्समैन का काम करता है।
इस हादसे में लोडिंग वाहन का ड्राइवर संजय यादव पुत्र मुरारी यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्वालियर को मामूली चोंटे आईं हैं। ड्राइवर संजय यादव ने बताया कि जीतू यादव रिश्ते में उसका भाई लगता है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।