मार्च क्लोचिंग के चलते बिजली कंपनी का प्रेशर,कई घरों के कनेक्शन काटे

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में आज बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली बकायादारों से बसूली का अभियान चलाया जिसमें ऐसे कई बिजली कनेक्शनों को काटा गया जिनका मोटा बिल बकाया था साथ ही कई कलेक्शन धारियों ने होने वाली परेशानियों से बचने के लिए मौके पर ही अपना बकाया बिजली का बिल भर दिया। गौरतलब है कि हर बार मार्च क्लोजिंग के चलते अधिक से अधिक बकायदारों से बसूली के लिए अभियान चलाती है।

कोलारस बिजली विभाग में पदस्थ जेई पवन कुशवाह ने बताया कि मार्च क्लोजिंग के चलते अधिक से अधिक बिजली बिल की बकाया राशि बसूलने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आज कोलारस कस्बे के ऐसे 27 बिजली कनेक्शनों को काटा गया है। जिन पर 13 लाख 33 हजार के लगभग बिजली बिल बकाया था। इसके अतिरिक्त कई बिजली बिल के बकायादारों ने बिजली की समस्या से बचने के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए के बिल का भुगतान मौके पर ही कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *