ननद की शादी के लिए पति से पैसे मांगे,मारपीट कर घर से निकाल दिया,प्रताणित होकर जहर खा लिया,अब पुलिस नहीं सुन रही

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाते हुए ससुरालजनों पर प्रताडना का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार करैरा की रहने वाली ज्योति ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में नरवर कस्बे के रहने वाले अरविंद जाटव से हुई थी। मेरे मायके वालों ने दो लाख रुपए का दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही मेरा पति और सास मुझे मायके से ओर पैसे लाने की मांग करने लगे थे। मेरे मायके बाले गरीब थे सो में उनके तानों को सुनती रहती थी इस बीच मुझे एक एक बेटा भी हुआ इज़के बावजूद मेरे ससुरालियों की पैसों की भूख नहीं मिटी वह लगातार मुझे प्रताड़ित करते रहते थे।

कुछ वर्ष बाद मेरा पति मेरे साथ शराब के नशे में मारपीट करने लगा था। 10 मार्च 2023 को मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट कर दी थी। मेरा ननद की शादी होने वाली है। इसके लिए मेरा पति पैसों की मांग कर रहा था। रोज रोज की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर मैने जहर पी लिया था। इसके बाद मुझे मेरे मायके वालों शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया था। 15 मार्च को मेरी मेडिकल कॉलेज से छुट्टी कर दी गई थी।

डिस्चार्ज होने के बाद में अपने जीजा और मां के साथ नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुची तो मेरी शिकायत नहीं लिखी गई। इसके बाद में मां और अपने जीजा के साथ ससुराल पहुची जहां मेरे ससुरालियों के एकजुट होकर मेरे साथ व मेरी माँ और जीजा के साथ मारपीट कर दी। इसी की शिकायत लेकर में आज एसपी ऑफिस पहुची हूं और अपने ससुरालियों पर कार्यवाही चाहती हूं। इस मामले में जब महिला के पति का पक्ष जानना चाहा तो महिला का पति अरविंद का मोबाइल लगातर बंद आ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *