फसल की तुलाई को लेकर व्यापारीयों और किसानों में नौंक झौंक ,किसानों ने चक्काजाम कर दिया

पोहरी। खबर जिले के पोहरी कृषि उपज मंडी से आ रही है। जहां फसल की तुलाई को लेकर किसानों और व्यापारियों में नोकझोक हो गयी जिसे को लेकर किसानों ने पोहरी मैन चोराहे पर जाम लगा दिया। जाम के वाद आबगमन बाधित होने लगा सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचे ओर समझाइस के वाद किसानों ने जाम को हटाया।
जानकारी के अनुसार पोहरी कृषि उपज मंडी में गुरुवार की दोपहर किसानों और व्यापारियों में तुलाई को आपसी नोकझोक हो गयी जिसे लेकर पुलिस प्रसाशन मंडी में पहुचे ओर आपसी समझाइस के बाद मामले को शांत करा दिया गया बाबजूद देर शाम किसानों ने अपनी फसलों को लेकर मैन चोराहे पहुचे ओर जाम लगा दिया।
जहां सूचना मिलते ही एसडीएम श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमलता पाल,एसडीओपी मनीष यादव, थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन सहित कृषि उपज मंडी के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर किसानों ओर व्यापारियों से वात-चीत कर समझाइस दी गई जिसके वाद जाम को हटवाया गया। बता दे कि करीब 1 घण्टे तक हैं के हालात निर्मित होते रहे। इस घटनाक्रम के दौरान पोहरी चौराहे पर पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के नेता शिवांश जैमनी भी चक्काजाम के दौरान किसानों के साथ बैठे रहे।