पोहरी क्षेत्र में अगर आपके गांव में पानी की समस्या है तो इस नंबर पर करें शिकायत हेल्पलाईन नंबर जारी

पोहरी। पोहरी विकास खण्ड में पेयजल समस्या के संकट के समाधन को लेकर पीएचई विभाग द्वरा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया हैं जिसका हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया हैं। जिससे गर्मियों के दिनों ग्रामवासियों को परेशानी का सामना ना करना पडे। पीएचई के विभाग के उपयंत्री एलएनकोली ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में पेयजल संकट गहराने के आसार है जिसके चलते कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिसके प्रभारी लबकुष शर्मा बनाये गये जिनका सम्पर्क नम्बर 9685942324 है। जहा गांव में पेयजल सम्बन्धी समस्या को लेकर इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती हैं। ईएनसी के निर्देशों के बाद पोहरी अनुभव के जिन गांवो में पेयजल संकट अधिक है। उन गांवो में पेयजल की कमी को पूरा करने के लिये टंकी रखायी जावेगी।
Advertisement