109 गांवों में चलाया जाएगा मलेरिया डेंगू जागरूकता रथ : दीपक जौहरी

शिवपुरी। जिला शिवपुरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजय रिशेश्वर के निर्देशन में एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वस्थ समिति के संयुक तत्वाधान में आज दिनांक 16 मार्च 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर संजीव कुमार वर्मा ने मलेरिया डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई साथ ही कहा की जागरूकता रथ के माध्यम से सभी ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को मलेरिया डेंगू के प्रति जागरूक करे।
इस मौके पर जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना दीपक जोहरी एवं मलेरिया इंस्पेक्टर दिनेश भार्गव द्वारा बताया गया की जिले के विकासखंड पिछोर,खनियाधाना , सतन वाडा में एंबेड परियोजना क्षेत्र के 109 गांव में मलेरिया डेंगू जागरूकता रथ चलाया जाएगा जिसमे ग्रामीणों को आई ई सी/बीसीसी गतिविधि के माध्यम से मलेरिया बीमारी होने के कारण , बचाव ,रोकथाम एवं मच्छर के जीवन चक्र साथ ही बुखार होने वाले रोगियों को तत्काल खून की जांच, शीघ्र व सम्पूर्ण इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी । इस कार्यक्रम में एंबेड परियोजना टीम के सदस्य कार्यक्रम सहयोगी विवेक झा एवं बीसीसीएफ महेश गौतम ,सतेंद्र केवट, हरगोविंद कोली एवं वॉलंटियर लखन का विशेष योगदान रहा।।