कुशवाह समाज के सम्मेलन में पहुंचे राठखेडा के भाई मस्तराम धाकड, लगे मुर्दाबाद के नारे, VIDEO बायरल

पोहरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से आ रही है। जहां जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है। पोहरी में मंत्री राठखेडा का विरोध लगातार सामने आता जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियों आज सामने आया है। जहां इस वीडियों में आक्रोशित लोग कार्यक्रम में मंत्री के भाई के सामने ही मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा का विरोध करते हुए जमकर मुर्दावाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे है।
बताया जा रहा है यह वीडियों कुशवाह समाज के सम्मेलन का है। यह सम्मेलन बीते 12 मार्च को बैराड में आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर राज्यमंत्री सुरेश धाकड को आमंत्रित किया गया था। बताया जा रहा है कि श्योपुर में मुख्यमंत्री के दौरे के चलते राठखेडा वहां नहीं पहुंच सके। जिसके चलते उन्होने अपने भाई मस्तराम धाकड को यहां भेजा था। बताया गया है कि यह प्रत्येक जोडे को मंत्री राठखेडा की और से 5100 रूपए की भेंट भिजवाई गई थी। परंतु इस सम्मेलन में पानी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पब्लिक भडक गई और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए है।
यहां यह भी माना जा रहा है कि पोहरी क्षेत्र कैलाश कुशवाह फिर से सक्रिय हो गए है। वह कांग्रेस से टिकिट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कैलाश कुशवाह के समर्थक है। जिन्होंने यह हंगामा किया है।
वीडियों खबर यहां देंखे