108 का DM अक्षय कुमार सिंह 108 में कर रहे थे दारू पार्टी ,कंपनी ने कर दिया टर्मिनेट

शिवपुरी। खबर जिले के स्वास्थ्य विभाग से आ रही है। जहां बीते दिनों डायल 108 में शराब पार्टी कर रहे डायल 108 के डीएम को कंपनी ने तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है। इस मामले में यह ​वीडियों कंपनी के जीएम के पास पहुंचा था। जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हुआ था। इस वीडियों में शिवपुरी के माधव चौक पर डायल 108 में दो कर्मचारीयों के साथ जय अंवे इमरजेंसी सर्विस कंपनी का डीएम अक्षय कुमार सिंह अपने कर्मचारीयों के साथ डायल 100 में ही शराब पार्टी कर रहा था। जिसका वीडियों बनाकर किसी ने कंपनी को भेज दिया था।

जिसके चलते इस मामले में कंपनी के डीएम अक्षय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से टर्मिनट कर दिया है। बताया गया है कि डीएम अक्षय कुमार सिंह ने पायलेट सचिन पाल को टर्मिनेट कर दिया था। इसके साथ ही पायलेट रंजीत यादव को टायर चोरी के चलते झाबुआ भेज दिया था। जिसके चलते इन दोनों पायलेटों ने ही अपने अधिकारी की वीडियों बनाकर बायरल कराई थी। जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *