खदान पर काम करने जा रहा था मजदूर रास्ते में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के होटल बृज के पास से आ रही है। जहां एक युवक की बीती शाम रोड एक्सीडेट में मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहु्ंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जीतू पुत्र बनवारी आदिवासी उम्र 23 साल निवासी पतारा सतनवाडा जंगल में स्थिति डबिया खदान पर मजदूरी करता था। वह अपने घर से मजदूरी पर निकला था। तभी होटल बृज पर वह फ्रेस होने चला गया। वहां से लौटते समय किसी अज्ञात बाहन ने युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement