कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था मनचला आरोपी, FIR के बाद भी नहीं मान रहा,SSP से शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी रोड से आ रही है। जहां बीते दिनों एक छात्रा ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर एक युवक पर शोसल साईड के जरिए जबरन दोस्ती करने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना कोतवाली में की थी। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ छेडछाड सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु उसके बाबजूद भी आरोपी नहीं मान रहा और वह लगातार किशोरी को परेशान कर रहा है। जिसके चलते कल किशोरी की मां ने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक से की।

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पीडिता की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। बीते 23 फरवरी को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पडौस में रहने बाला आरोपी धीरेन्द्र कुशवाह उर्फ छोटू पुत्र मोहन कुशवाह उसकी नाबालिग बेटी को 3 साल से फेसबुक और अन्य माध्यम से दोस्ती करने के लिए परेशान कर रहा है। पीडिता ने बताया कि वह आए दिन उसे मैसेज कॉल के माध्यम से परेशान करता है। किशोरी ने उसे कई बार मना किया परंतु वह सुनने तैयार नहीं हुआ।

किशोरी आरोपी से इतना प्रताणित हो गई कि वह आत्महत्या की सोचने लगी। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह अब फिर से पीडिता को परेशान करने लगा। जिसके चलते पीडिता की मां ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

बडा भाई शासकीय शिक्षक है फिर भी करता है युवतीयों के साथ हरकत
बताया गया है कि उक्त आरोपी तो मनचला है ही साथ ही इसका बडा भाई जो कि शासकीय शिक्षक है जो कही सिरसौद क्षेत्र में पदस्थ है वह भी मनचला है। उसके खिलाफ भी दो दिन पहले एक महिला ने कोतवाली में आवेदन दिया था। जिसके चलते पुलिस उक्त युवक को अपने साथ स्कूल से उठाकर ले आई थी। कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया है कि इस शिक्षक की शिकायत करने आई महिला ने कोतवाली में उक्त शिक्षक से राजीनामा कर लिया था। जिसके चलते मामला दर्ज नहीं हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *