कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा: LOVE मैरिज कर थाने पहुंचा प्रेमी जोडा, बोला हमने शादी कर ली है,परिजन तैयार नहीं है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां आज कोतवाली में उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया जब एक युवक और युवती दोनों शादी कर कोतवाली पहुंचे। जहां दोनों के परिजन आ गए और दोनों के परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई। दरअसल शिवपुरी शहर के फिजीकल क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया था। परिजनों ने युवती की गुमसुदगी की शिकायत फिजीकल थाने में बीती रात दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।

घर से भागे प्रेमी जोड़े को जब पुलिस में शिकायत दर्ज होने का पता लगा तो प्रेमी जोड़ा ने सिटी कोतवाली पहुचकर अपनी हाजरी दर्ज कराई। प्रेमी जोड़े का कहना था कि वह पूर्णत बालिग है और एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं। लेकिन दोनों के परिजन हमारे खिलाफ थे इस लिए घर से भाग गए थे।

शांति नगर के रहने वाले 36 साल के विशन कुशवाह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है कुछ वर्ष पहले इंद्रा कॉलोनी की रहने वाली 21 साल की युवती भारती बाथम उसे मजदूरी के दौरान मिली थी। कई मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया था। अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए हमने 15 फरवरी 2023 को शिवपुरी के न्यायालय में कोर्ट मैरिज (स्टॉम्प मैरिज) कर ली थी।

इससे पहले कई बार लड़की के परिजनों से शादी करने की बात भी की थी लेकिन अलग सामज के होने के चलते लड़की के परिजन नहीं माने इसी लिए हमें घर से भागना पड़ा। सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि एक लड़का और एक लड़की कोतवाली में आए थे। लड़की के परिजनों ने गुमसुदगी दर्ज बीते शाम को कराई थी। दोनों बालिग हैं दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। दोनों ने स्टॉम्प मैरिज भी कर रखी है। दोनों के वयान लेने के बाद रवाना कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *