अंतर्राज्यीय स्तर का चोर है बदरवास में पकडा गया युवक, गांव में पहुंची पांच स्टेटों की पुलिस

कोलारस। जिले के कोलारस में दुल्हे की मां का पर्स चुराकर भागा बदमाश अतर्राज्यीय स्तर का चोर निकला है। उक्त आरोपी ने पुलिस से कई अहम चोरी करना स्वीकार किया है। इस मामले में कोलारस पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। जिसमें आरोपी ने कई बारदातें स्वीकार की है। इस युवक को लेकर पुलिस अपने साथ इसके गांव पहुंची। जहां पांच स्टेटों की पुलिस इस आरोपी से पूछताछ करने पहुंची है। हांलाकि पुलिस को अभी माल बरामदगी में सफलता नहीं मिली है। परंतु पुलिस ने हाथ चेारी गया बैंग और कागजात जरूर बरामद हो गए है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज बदरवास में सांसद प्रतिनिधि अवतार सिंह यादव निवासी बारौद बालों के यहां शादी में 50 लाख रूपए के गहनो से भरे बैंग को चुराते हुए महिलाओं ने एक आरोपी को पकडा था। इसकी जमकर पब्लिक कुटाई के बाद इसे बदरवास थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से कोलारस पुलिस ने इस आरोपी को अपने यहां उमंग प्रधान की मां का पर्स चोरी करने के मामले में पीएआर पर ले लिया।
बताया गया है कि आरोपी विशाल सिसौदिया पुत्र राजेन्द्र सिसौदिया निवासी गुलखेडा थाना गोडा जिला राजगढ का हिस्ट्री शीटर बदमाश है। यह पूरा गांव सैसी समुदाय के लोगों का गांव है जो बेडिया जाति से ही ताल्लुक रखते है। बताया गया है कि इस गांव में ऐसी एकजुटता है कि यहां पुलिस भी जाने से डरती है। बताया यह भी गया है कि इस आरोपी ने पहले भी कानपुर से एक करोड की चोरी की बारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस इसके साथी और सामान की तलाश में गांव पहुंची तो वहां 5 अलग अलग राज्यों की पुलिस भी इससे पूछताछ करने पहुंची है। अब देखना यह है कि पुलिस को इस मामले में किस हद तक सफलता मिलती है।