अपने ही गांव के BF के साथ भाग गई 19 साल की GF ,गुम इंसान कायम

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द गांव से आ रही है। जहां एक 19 साल की किशोरी रात के अंधेरे में अपने बीएफ के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 19 साल की युवती अपने घर पर सो रही थी। रात्रि में 11 बजे गांव के ही युवक आशीष झा के साथ भाग गई है। परिजनों ने बताया है कि युवती का प्रेम प्रसंग आशीष से चल रहा था। जिसके चलते वह उसके साथ भागी है।
Advertisement