खेत पर मजदूरी के बहाने ले जाकर 28 साल की महिला के साथ RAPE, जेठानी आई तो छोड़ कर भाग गया

कोलारस। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव से आ रही है जहां एक 28 वर्षीय आदिवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है ।
जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत करते हुए बताएं वह अपने घर से मजदूरी की तलाश में जा रही थी उसका पति बागेश्वर धाम गया था । तभी रास्ते में उसे गांव का लाला और भूपेंद्र दांगी मिल गया आरोपी ने महिला से पूछा कहां जा रही है तो महिला ने बताया कि मजदूरी की तलाश में जा रही है। जिस पर आरोपी ने उसे कहा कि उसके साथ से मजदूरी दिलवा देगा और ठाकुर वाले खेत पर ले गया ।
जहां खेत पर आरोपी ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद महिला की जेठानी वहां महिला को खोजते हुई पहुंची जहाँ आरोपी महिला को छोड़कर भाग गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।