पन्ना के जंगलों से लापता बाघिन मिली,शिवपुरी के लिए रवाना, देर रात तक शिवपुरी पहुंच जाएगी

शिवपुरी। जिले में कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बाघों को शिवपुरी के जंगल में छोड गए थे। परंतु एक बाघिन लास्ट समय फोरेस्ट की टीम को चकमा देकर फरार हो गई थी। इसे लेकर फोरेस्ट विभाग की टीम लगातार पन्ना में इसे खोजती रही। परंतु यह बाघिन घायल अवस्था मेें मिली थी। जिसके चलते इसका इलाज कराकर अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो गई है।
सूत्रों की माने तो उक्त मादा बाघ की उम्र लगभग 2 बर्ष है जो काफी चंचल स्वभाव की है। इसे लेकर टीम शाम 4 बजे शिवपुरी के लिए रवाना हो गई है। जिसकी देर रात तक शिवपुरी आने की संभावना है। इसे तीसरे बाडे में छोडा जाना है। जिसे लेकर अब शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्दान के कर्मचारी तैयारी में जुट गए है।
Advertisement