तीन तलाक देकर मेरा पति मामू की लडकी से शादी करने चला गया,में पुलिस लेकर शादी में पहुंची तो भाग गया,मेरी ननद देह व्यापार करती है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक विवाहित महिला ने अपने पति और अपनी ननदों पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। साथ ही अब पति मामा की बेटी से शादी करने की कहकर गया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार करैरा की रहने वाली शबनम बानो की शादी ताज मोहम्मद निवासी नया मोहल्ला फनीश शाह का मदरसा जिला छतरपुर के साथ 11 जुलाई 2016 को मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई, शादी के बाद शबनम को एक बेटी हुई जिसके कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मैंने इसकी रिपोर्ट पहले भी की थी। लेकिन ताज ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए राजीनामा कर लिया था। इसके बाद ताज ने मुझसे 5 लाख रुपये की मांग करके मुझे लगातार उसे प्रताणित करने लगा।

पीडिता ने बताया है कि बीते 7 दिसंबर 2020 को मेरे साथ पति ने मारपीट करके घर से निकाल दिया तभी से मैं और मेरी बच्ची अपने माता पिता के साथ करैरा में निवास कर रहे है। जिसके बाद मेरे पति ने तीन बार तलाक तलाक कहकर कहने लगा कि मैं शरीफ खां की पुत्री से निकाह करने वाला हूं। शरीफ मेरे पति का मामा है। शबनम ने बताया कि वह मुझसे कहने लगा कि तुझे जो करना है कर लेना, उनके बाद मुझे फोन करने कहने लगा कि मैं शादी कर रहा हूं। जिसके बाद मैंने तुरंत ही पुलिस को यह पूरी बात बताई और पुलिस उस स्थान पर पुलिस गई जहां वो शादी कर रहा था, पुलिस को देखकर वहां से वह भाग गया और शादी नहीं हो सकी।

मेरी तीनों ननद करती हैं देह व्यापार
शबनम ने बताया कि मेरी तीनों ननंद अपने आशिको को बुलाकर उनके साथ मजे करती रहती है दो ननद की शादी हो गई है, लेकिन वह इस मजे के लिए अपने पति को छोड़कर वहां से भाग आई और अपने मायके में रह रही हैं मैंने कई बार उनसे मना किया की ये गलत है मत करों गंदे काम,लेकिन वह नहीं मानी और मैंने उसके बीएफ और उनकी खातिरदारी करने से इंकार किया तो मेरे साथ भी मारपीट करती थी। महिला ने अपने पति पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *