शहर में 22 साल की युवती की फर्जी FACEBOOK ID बनाकर अपलोड कर दिए युवती के फोटो,दो युवकों पर मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवती ने अपने ही पडौस में रहने बाले दो आरोपीयों पर छेडछाड सहित आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार लालमाटी पर निवासरत एक 22 साल की युवती ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पडौस में रहने बाले आरोपी विकास कुशवाह​ और नितिन कुशवाह उसे बीते लंबे समय से परेशान कर रहे थे। युवती ने बताया है कि वह दोनों को इग्नोर कर रही थी। बीते रोज तो उन्होंने हद पार कर दी। उन्होने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो वायरल कर दिए। इस मालमे की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 354,34 ताहि और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *