महिला ने लगाए पति पर गंभीर आरोप: मेरे पति के मेरी जेठानी से अवैध संबंध है,मेने दोनों के न्यूड फोटो देखें है

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक महिला ने अपने ही पुलिसकर्मी पति पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने अपने ही पति के अपनी ही भाभी से अवैध संबंध होने सहित मारपीट कर घर से भगाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए करैरा थाना क्षेत्र के काली पहाडी गांव के महिला ने बताया है कि मेरी शादी 7 साल पहले काली पहाडी के एक युवक से हुई थी। महिला ने बताया है कि उसके पति के तीन भाई है। महिला ने बताया है कि उसका पति करैरा में होटल पर काम करता है पति का बडा भाई मध्यप्रदेश के किसी जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। और छोडा भाई गांव में खेती करता है।

महिला ने बताया है कि मेरे जेठ की पत्नी गांव में ही रहती है। मेरे पति के मेरी जिठानी के साथ अवैध संबंध शादी से पहले ही थे मुझे इस बात का पता शादी के कुछ वर्ष बाद लगा। जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जब इसकी शिकायत मैने सास और देवर से की तो दोनों ने मिलकर मेरे ऊपर परिवार की इज्जत पर कीचड़ उछालने के आरोप लगाए। मेने सोचा था कि समय रहते सब ठीक हो जाएगा इस बीच मुझे एक बेटा पैदा हुआ आज बेटा दो साल का हो चुका है परंतु पति की आदतें जस की तस रही।

कुछ समय पहले मैंने मेरे पति और जेठानी के साथ के आपत्तिजनक फोटो भी मोबाइल में खींच लिए थे जिसे मेरे पति ने जबरदस्ती मोबाइल से डिलीट करा दिए थे। 9 मार्च की बात है सुबह 9:00 से 10:00 के बीच मेरी सास और देवर ने मेरे हिस्से के मकान में ताला डाल दिया और मेरे साथ देवर और सास में जमकर मारपीट कर दी और मुझे घर से भगा दिया जब मैंने इसकी शिकायत अपने पति से की तो पति ने भी अपनी मां और अपने छोटे भाई की तरफदारी कर दी। इसके बाद मुझे अपने मायके वापस जाना पड़ा।

महिला के पति का कहना है कि पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। शादी के बाद से ही घर में लड़ाई झगड़ा करने लगी थी और मेरी भाभी के साथ अवैध संबंध होने का दावा करती थी इसी बात को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था मैंने करैरा के न्यायालय में अपनी पत्नी से डिवोर्स के लिए कागजात लगा दिए हैं फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसकी पत्नी न ही तामील लेती है और न ही तारीख पर नहीं जाती है।

करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान का कहना है कि पीड़ित महिला ने 9 मार्च को अपने देवर और सास पर मारपीट के आरोप लगाए थे पीड़िता ने घर में बिजली के तार निकालने को लेकर झगड़ा बताया था। महिला की शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। महिला ने इस प्रकार के आरोपों का उल्लेख शिकायत में दर्ज नहीं कराया था मामले की विवेचना की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *