मेडीकल कॉलेज में MRI और सीटी स्कैन सुविधा प्रारंभ करने भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

शिवपुरी। आज शिवपुरी के भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने शिवपुरी के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमआरआई एवं सिटी स्कैन सुविधा को प्रारंभ कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में एम आर आई व सीटी स्कैन सुविधाएं यथाशीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की है।
भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने पत्र में कहा है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में एम आर आई एवम सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को अत्यधिक असुविधा हो रही है शिवपुरी के मरीजों को एम आर आई के लिये ग्वालियर जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें शारीरिक कष्ट एवम आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गरीब मरीज तो अपनी एम आर आई एवम सीटी स्कैन करवाने में असमर्थ ही रहते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से निवेदन किया है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एम आर आई एवम सीटी स्कैन सुविधाअतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने का कष्ट करें।