पढिए होलिका दहन 6 को होगा या 7 को :ज्योतिषाचार्य विकासदीप शर्मा ने बताया शुभ मुहुर्त

शिवपुरी। देश भर में होली के पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। परंतु इस उत्साह के बीच लोग अभी इस असमंजस में है कि आखिर होलिका दहन कब है। इस बाद कई जगह होलिका दहन 4 मार्च को तो कई स्थानों पर 7 मार्च को होने की बात सामने आ रही है। परंतु शिवपुरी के ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा के मुताबिक इस वर्ष होलिका दहन दो दिन (6 और 7 मार्च) मान्य है।
हालांकि मंगलवार (7 मार्च 2023 ) को भद्रा रहित और उदय तिथि की मान्यता अनुसार, होलिका दहन का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा. वहीं, होलिका दहन का मुहूर्त मंगलवार को शाम 6:31 से लेकर रात 8:58 तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में आप पूजा कर सकते हैं। बताया गया है कि इस साल पूर्णिमा तिथि पर भद्रा के कारण होलिका दहन तिथि को लेकर उलझन उत्पन्न हो रही है। साथ ही सवाल उठ रहा है कि होलिका दहन 6 मार्च को होगा या फिर 7 मार्च को? ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा के मुताबिक, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सुबह 4:17 मिनट पर शुरू होकर 7 मार्च सुबह 6:09 मिनट तक रहेगी. होलिका दहन प्रदोष काल में किया जाता है, इसलिए इस बार दहन का शुभ समय 7 मार्च को शाम 6 बजकर 31 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन को अशुभ माना जाता है। यह होलिका दहन का दोष है। माना जाता है कि भद्रा के स्वामी यमराज होने के कारण इस योग में कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है। होलिका दहन भद्रा पुंछ में किया जा सकता है। इस बार होलिका दहन 7 मार्च को शुभ है। जबकि अगले दिन 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। 9 मार्च को भाई दौज का त्यौहार मनाया जाएगा।