बांकडे मंदिर के पास खेत में मिली महिला की लाश,35 साल के लगभग उम्र की है महिला, शिनाक्त नहीं हो सकी

नीरज पाल @ शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे हनुमान मंदिर के पास से आ रही है। जहां आज अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। महिला की लाश लूसन के खेत में मिली है जिसे नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शवोच्छेदन गृह में रखवा दिया है। महिला का नाम पता अभी नहीं मिला है
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के बांकड़े मंदिर से पहले स्थिति पुलिया के समीप लूसन के खेत में एक अज्ञात अधेड़ महिला की लाश मिली महिला की लाश मिलने पर ही सूचना देहात थाने को दी गई जहां से नगर पालिका के वाहन द्वारा महिला की लाश को पीएम हाउस लाया गया, महिला वृद्ध है जो जो शरीर पर लाल साड़ी एवं कत्थई कलर का शाॅल ओढे हुए है।
महिला की उम्र 35 वर्ष के लगभग की बताई जा रही है। महिला के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि महिला मंदिर क्षेत्र में ही घूमती रहती थी और मंदिर पर मिलने वाले खाना और भींख से ही अपना गुजारा करती थी सम्भवतः महिला किसी बीमारी का भी शिकार थी जिसकी देर रात मौत हो गई।