सजने लगे होली के बाजार: PM मोदी का मुखौटा,रंग बिरंगे बालों बाली टोपी और गुलाल की अच्छी बिक्री के आसार

शिवपुरी। रंगों का त्यौहार होली आज से चार दिन बाद पूरे धूमधाम से मनाई जाना है। जिसे लेकर अब बाजार में रंगों की भरमार देखने को मिलने लगी है। शिवपुरी में रंगों के इस उत्सव को लेकर दुकानदार रंग और गुलाल की दुकानों को सजाने लगे है। इस बार रंगों का पेर्टन बदला हुआ है। यहां रंगों से ज्यादा गुलाल को महत्व दिया जा रहा है। इसके साथ ही बाजार में तरह तरह की पिचकारीयां भी दिखाई दे रही है। इस बार दीपावली पर मुखौटों की भरमार है। इन मुखौटों में शेर,चीते,बिल्ली और स्पाईडर मैन के साथ साथ इस बार पीएम मोदी के मुखौटों की भी भरमार है। लोग मोदी के मुखौटों को ज्यादा पंसद कर रहे है।

इसके साथ ही मुखौटों के बीच रंग विरंगे बालों बाली टोपी भी मार्केट में सबसे ज्यादा विकने के आसार है। जिसके चलते रंगों की दुकान लगाने बाले दुकानदारों ने इन रं​ग बिरंगी बालों की टॉपियों को ज्यादा महत्व दिया है। हांलाकि मंहगाई का असर इस होली पर भी देखने को मिल रहा है।​ ​रंग और पिचकारी पर इस बार ​15 से 20 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।

शिवपुरी के आराध्या निशी क्रॉकरी पुराना बस स्टेण्ड माधव चौक शिवपुरी दुकान लागने बाले राहुल खटीक ने बताया है कि वह पूरा माल दिल्ली से थोक के भाव में लेकर आए है। जिसमें रंगों और पिचकारीयों में पिछले वर्ष की अपेक्षा 15 से 20 प्रतिशत का मंहगा सामान मिला है। जिससे यह सामान पिछले वर्ष की अपेक्षा मंहगा बिकेगा। हांलाकि अभी ग्रामीण क्षेत्र का ग्राहक अपनी कटाई और फसल में लगा है। जिसके चलते वह अभी मार्केट में नहीं आया है। होलिका दहन के दिन बाजार अच्छा चलने की उम्मीद है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *