बडी खबरः फोरेस्ट की जमींन को लेकर विवाद,अधेड की हत्या,चक्काजाम,घटना का LIVE VIDEO आया

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के शेरगढ गांव से आ रही है। जहां फोरेस्ट की जमींन के विबाद के चलते दो पक्षों में भिडंत हो गई। यह भिडंत इतनी भयकंर थी कि दोनों पक्षों से जमकर लाठी लुहागी चल रहे है। इस हादसे में दोनों और से लोगों को चोटे आई है। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव के दंबग गुर्जर समुदाय के लोग मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने नरवर में चक्काजाम कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शेरगढ गांव में गुर्जर समुदाय के लोग फोरेस्ट की जमींन पर कब्जा किए हुए थे। जिसकी शिकायत बघेल समाज के लोगों ने फोरेस्ट को कर दी। जिससे गुर्जर समाज के लोग आक्रोशित हो गए और बघेल समाज के लोगों पर ाठियों से हमला बोल दिया। इस हमले में शेरगढ के लालसिंह बघेल की मौत हो गई। इस घटना का लाईव वीडियों स्वतंत्र शिवपुरी के पास है। जिसमें कैसे लाठियों से युवक की निर्मम हत्या की जा रही है। इस घटना के बाद बघेल समाज के लोग नरवर थाने पहुंचे और थाने के आगे चक्काजाम कर दिया। खबर जिले जाने तक चक्काजाम जारी है। पुलिस परिजनों को आश्वासन देकर जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *