अज्ञात वाहन ने तीन बाईक सबारों को रौंदा,एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बालाजीधाम मंदिर के सामने से आ रही है। जहां एक बाईक पर सबार तीन दोस्तों को अज्ञात बाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य दोस्तों को चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार विमल पुत्र लखन जाटव उम्र 30 साल निवासी ठकुरपुरा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाईक पर सबार होकर सतनवाडा तरफ से लौट रहा था। तभी बालाजीधाम मंदिर के पास अज्ञात बाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद अज्ञात बाहन का चालक बाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाईक चला रहा विमल बाहन के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की सूचना डायल 100 को दी। जहां डायल 100 का स्टाफ रंजीत यादव और बलराम यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
